तेलंगाना में प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन के 37 अंडरग्राउंड कैडर, जिनमें तीन स्टेट कमिटी के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं, ने पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण कर शांति मार्ग अपनाने का फैसला किया है। इनमें प्रमुख नेता कोय्यदा सांबैया उर्फ आजाद, अप्पासी नारायण और मुचाकी सोमादा शामिल हैं, जो लंबे समय से भूमिगत थे। आत्मसमर्पण करते हुए उन्होंने AK-47, SLR, .303 और G3 राइफल समेत आठ हथियार और 346 जिंदा कारतूस भी पुलिस को सौंपे। इस कार्रवाई से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।सरेंडर करने वाले कैडरों में 25 महिलाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की अपील और लगातार पुलिस की सख्त कार्रवाई एवं संगठन के आंतरिक मतभेदों ने इस निर्णय को प्रभावित किया। सरेंडर करने वाले कैडरों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता भी दी गई है। इस साल अब तक तेलंगाना में कुल 465 माओवादी कैडर जो हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे हैं। पुलिस ने इसे माओवादियों की घुसपैठ और ताकत कमजोर होने के संकेत के रूप में देखा है।





