📰 शीर्षक: खमतराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 89 पौव्वा देशी मसाला शराब के साथ आरोपी प्रदीप तिवारी गिरफ्तार रायपुर, 07 नवंबर 2025: नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में खमतराई थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक निगरानी बदमाश को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि आरटीओ ऑफिस के पास डेरापारा, बंजारी नगर, रावांभाठा रायपुर में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री हेतु रखे हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी प्रदीप तिवारी पिता शिवबरन तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासी डेरापारा, बंजारी नगर, रावांभाठा रायपुर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे 89 पौव्वा देशी मसाला शराब (कुल 16.020 बल्क लीटर) बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹8,900 आंकी गई है। आरोपी से जब्त शराब को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। रायपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। – रायपुर पुलिस, 07.11.2025
रायपुर, 07 नवंबर 2025: नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में खमतराई थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक निगरानी बदमाश को अवैध शराब के साथ…


