
सभी नए स्मार्टफोन में अनिवार्य होगा ‘संचार साथी’ ऐप
केंद्र सरकार ने मोबाइल फ्रॉड और फर्जी सिम पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिया कि नए स्मार्टफोन्स में साइबर सुरक्षा ऐप ‘संचार साथी’ प्री‑इंस्टॉल रहेगा। इस ऐप की मदद से खोया‑चोरी मोबाइल ब्लॉक/ट्रेस करना और संदिग्ध नंबरों की पहचान आसान होगी।











