
ग्रामीण विकास और संचार मंत्रालय ने देश में भूमि प्रशासन को पूरी तरह डिजिटल बनाने के लिए ‘लैंड स्टैक’ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया
भारत सरकार ने लॉन्च किया ‘लैंड स्टैक’ (Land Stack) पोर्टल ,यह एक एकीकृत GIS-आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहाँ नागरिक अपनी जमीन और संपत्ति से जुड़ी सभी जानकारी एक ही जगह देख सकेंगे। इसके साथ ही ‘राजस्व शब्दों की शब्दावली’ (GoRT) भी जारी की गई, ताकि अलग-अलग राज्यों में जमीन से जुड़े शब्दों (जैसे खसरा, दाग)









