पीएम का बयान – “हर देश की परंपरा का सम्मान ज़रूरी”
प्रधानमंत्री ने विदेश दौरे के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हर देश की परंपरा और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत की अपनी सांस्कृतिक‑धार्मिक पहचान वैश्विक मंच पर “शांति और सहअस्तित्व” के संदेश के साथ उभर रही है, जिसे राजनीतिक विवादों से ऊपर रखा











