
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान: अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट का विस्तार
प्रधानमंत्री की पहल के तहत ‘अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट’ को और गति दी गई है। आज कई क्षेत्रों में बरगद और अन्य स्थानीय पौधों के रोपण के साथ इस योजना के अगले चरण की शुरुआत की गई है, ताकि अरावली के बफर जोन को फिर से हरा-भरा बनाया जा सके









