Home » Uncategorized » जलपाईगुड़ी में हुए नुकसान का जायजा लेने दार्जिलिंग पहुंचे किरेन रिजिजू; बंगाल के राज्यपाल घायल भाजपा नेताओं से मिलने जाएंगे

जलपाईगुड़ी में हुए नुकसान का जायजा लेने दार्जिलिंग पहुंचे किरेन रिजिजू; बंगाल के राज्यपाल घायल भाजपा नेताओं से मिलने जाएंगे

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई जनहानि का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू दार्जिलिंग पहुंच गए हैं। वहीं उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले के नगारकाटा में पार्टी नेताओं पर हमले के बाद सुरक्षा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की ओर से मैं बाढ़ प्रभावित लोगों और मृतक परिवारों से मिलने आया हूं। नुकसान का आकलन कर मैं प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दूंगा।’

 

यह भी पढ़ें – TMC Vs Centre: ‘बाढ़ प्रबंधन के तहत बंगाल को ₹1290 करोड़ से अधिक जारी किए गए’, ममता के आरोप पर केंद्र का जवाब

भाजपा नेताओं पर हमले को लेकर टीएमसी को घेरा

वहीं उन्होंने भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। अगर रिपोर्ट में देर होती है, तो हम नियमों के अनुसार प्रिविलेज मोशन के तहत कार्रवाई करेंगे। यह सिर्फ सांसद और विधायक का मामला नहीं है, हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।’

 

आज भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे राज्यपाल

इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को सिलीगुड़ी के मैतीगरा इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती घायल भाजपा नेताओं से मिलने जाएंगे। इस हमले पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों पर हमला बेहद चौंकाने वाला और स्तब्ध करने वाला है, ऐसा लोकतंत्र में कभी नहीं होना चाहिए था… बंगाल जैसे प्रबुद्ध राज्य में इसे जारी रहने नहीं दिया जा सकता। यह बेहद चौंकाने वाला है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस से भारत के संविधान और कानून के शासन को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। लेकिन वे मिलीभगत कर रहे हैं और अपना कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं सुनिश्चित करूंगा कि 24 घंटे के भीतर अपराधी पकड़े जाएं। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

यह भी पढ़ें – CJI: ‘मुझे कोई अफसोस नहीं, ये सब ऊपर वाले ने कराया’, सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील का चौंकाने वाला बयान

भाजपा के सांसद-विधायक पर हुआ हमला

बता दें कि मलकानगंज उत्तर सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष नगारकाटा में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला किया। राज्यपाल और केंद्रीय नेतृत्व इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और प्रभावित लोगों की सुरक्षा व राहत कार्यों पर ध्यान देने का आश्वासन दे रहे हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments